clash-between-police-and-bjp-workers-over-stopping-parivartan-yatra-in-kanchrapara-bjp-leaders-sitting-on-dharna
clash-between-police-and-bjp-workers-over-stopping-parivartan-yatra-in-kanchrapara-bjp-leaders-sitting-on-dharna

कांचरपाड़ा में परिवर्तन यात्रा रोकने पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, धरने पर बैठे भाजपा नेता

कांचरापाड़ा, 24 फरवरी (हि. स.)। विधानसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर राज्य में भाजपा पूरे उत्साह व जोरशोर से परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है। इस यात्रा में केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर अन्य बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकाली। लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने पर भी यात्रा निकालने पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच झड़प हुई है। बताया गया है कि बुधवार को कांचरापाड़ा में केन्द्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय एवं राज्य युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष देवजीत सरकार व अन्य प्रमुख भाजपा नेताओं के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को कांचरापाड़ा के कापा मोड़ से होते हुए नवद्वीप क्षेत्र में जा कर बैरकपुर में समाप्त होनी थी। इस दौरान बीच कांचरापाड़ा के कापा मोड़ पर पुलिस ने बैरिकेड करके यात्रा को रोक दिया।लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर जबरन आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस से तीखी झड़प हो गई। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय, सीए रवीन्द्र बोस, नोआपाड़ा से विधायक सुनील सिंह, बीजपुर से विधायक सुभ्रांशु राय, भाटपाड़ा से विधायक पवन सिंह एवं अन्य नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था। इस घटना पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं राज्य के निर्देश पर पुलिस यह सबकुछ कर रही है। असल में वे भाजपा से डर गई हैं, इसलिए वो परिवर्तन यात्रा को रोक रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार शाम मिनाखां-बासन्दी हाईवे पर भाजपा की रथयात्रा रोकने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। आरोप है कि बमबारी भी की गई एवं टैब्लो भी तोड़्फोड़ किए गए। इससे इलाके में तनाव फैल गया। था। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in