cid-team-will-be-set-up-to-investigate-the-shootout-on-monday
cid-team-will-be-set-up-to-investigate-the-shootout-on-monday

सोमवार को गोलीकांड की जांच करने सीतलकुची जाएगी सीआईडी टीम

कूचबिहार,16 मई (हि.स.)। जिले के सीतलकुची इलाके में गोलीकाण्ड की जांच करने के लिए सीआईडी की टीम सोमवार को आ रही है। कुछ दिन पहले ही गोलीकांड की जांच के लिए डीआईजी कल्याण मुखर्जी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। सीआईडी सूत्रों के अनुसार टीम 10 अप्रैल को सीतलकुची के 126 नम्बर बूथ पर जाएगी और नये रूप में घटनाक्रम की जांच करेगी और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ करेगी। सीआईडी माथाभांगा थाना प्रभारी एवं इस मामले के जांच अधिकारी के बयानों की सत्यता को मौके पर परखेगी। सीआईडी सूत्रों के अनुसार 10 अप्रैल को सीतलकुची के 126 नम्बर बूथ पर उप कमांडेंट, इन्स्पेक्टर स्तर का एक अधिकारी और चार कांस्टेबिल तैनात थे। किन परिस्थिति में और किसके कहने पर गोलियां चलाई गईं थीं। सीआईडी यहां तैनात केन्द्रीय फोर्स के छह जवानों को तीन बार तलब कर चुकी है लेकिन अभी तक किसी ने कोई जवाब नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन 10 दस अप्रैल को केन्द्रीय वाहिनी के जवानों की गोली से चार मतदाताओं की मौत हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in