chief-minister-mamata-banerjee-raises-workers39-wages-before-announcement-of-elections
chief-minister-mamata-banerjee-raises-workers39-wages-before-announcement-of-elections

चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमिकों का वेतन बढ़ाया

कोलकाता, 26 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब हर एक तबके को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों का भुगतान में बढ़ा दिया गया है। एक के बाद एक ट्वीट में ममता ने लिखा है, "मुझे पश्चिम बंगाल के शहरी रोजगार योजना के तहत नियमित मजदूरी पर काम करने वाले श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अकुशल श्रमिकों के लिए पहले 144 रुपये रोज की जगह अब 202 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसी तरह से अर्ध कुशल श्रमिकों को अब 172 रुपये के जवाब में 303 रुपये मिलेंगे। अब कुशल श्रमिकों को नियमित तौर पर 404 रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह नई श्रेणी शुरू की गई है।" अपने दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस बढ़ोतरी की वजह से राज्यभर में कुल 56,500 श्रमिकों को फायदा होगा। इसमें 40,500 अकुशल श्रमिक हैं, जबकि 8000 अर्ध कुशल और 8000 कुशल श्रमिक हैं। यह मजदूरी ग्रामीण श्रमिकों के बढ़े हुए वेतन (मनरेगा अकुशल और अर्ध कुशल) के बराबर है। इसमें बढ़ोतरी के लिए बजट 2021-2022 के लिए वित्तीय प्रावधान पहले से उपलब्ध करा दिए गए हैं।" हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in