chief-minister-condoles-the-death-of-tennis-player-akhtar-ali
chief-minister-condoles-the-death-of-tennis-player-akhtar-ali

टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली का निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

कोलकाता, 07 फरवरी (हि. स.)। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली का निधन शनिवार देर रात हो गया। 81 वर्ष के अख्तर अली ने कोलकाता में अंतिम सांस ली। अख्तर अली के निधन पर खेल और राजनीति जगत की हस्तियो ने दुःख जताया है। रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि अख्तर अली के निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ। उन्होंने भारत के कई टेनिस चैंपियन को कोचिंग दी। हमने 2015 में बंगाल के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया। मुझे हमेशा उनके स्नेह का सौभाग्य मिला। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय टेनिस के दिग्गज ने रात के दो बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि अली 1950 के उत्तरार्द्ध से 1960 के मध्य तक भारत की डेविस कप टीम के सदस्य रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in