CBI sent notice to Vinay Mishra's brother
CBI sent notice to Vinay Mishra's brother

विनय मिश्रा के भाई को सीबीआई ने भेजा नोटिस

कोलकाता, 13 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर सत्तारूढ़ पार्टी के संरक्षण में होने वाले कोयला और गाय तस्करी पर नकेल कसने में जुटी सीबीआई की टीम ने अब सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले तृणमूल नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को नोटिस भेजा है। फरार चल रहे विनय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। इसके बाद बुधवार को उनके भाई विकास को दी गयी नोटिस में सीबीआई ने उन्हें 15 से 16 जनवरी के बीच निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। दावा है कि विनय मिश्रा के साथ विकास के भी संबंध गहरे रहे हैं और दोनों मिलकर तस्करी के कारोबार को बंगाल के विभिन्न हिस्सों में संचालन पर निगरानी रखते थे। इसके अलावा विकास के संपर्क और उसके राजनीतिक वर्चस्व के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। हाजिर नहीं होने पर जांच एजेंसी उसकी गिरफ्तारी की जुगत भी लगा सकती है। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह से ही सीबीआई की 75 सदस्यीय टीम ने आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, जमुरिया आदि इलाके में कोयला तस्करों के घर छापेमारी शुरू की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in