cbi-again-obstructed-in-bengal-stopped-officers-arriving-at-abhishek39s-sister-in-law
cbi-again-obstructed-in-bengal-stopped-officers-arriving-at-abhishek39s-sister-in-law

बंगाल में सीबीआई को फिर बाधा, अभिषेक की साली के घर पहुंचे अधिकारियों को रोका

कोलकाता, 22 फरवरी (हि. स.)। राजधानी कोलकाता में एक बार फिर सीबीआई अधिकारियों को बाधा दी गई है। कोयला घोटाले के मामले में गैरकानूनी तरीके से विदेशी खाते में रुपये के लेनदेन करने की आरोपित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की साली मेनका गंभीर के घर पहुंचे सीबीआई अधिकारियों को घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर को रविवार को ही सीबीआई ने नोटिस दिया था। रूजीरा ने तो जवाबी चिट्टी लिखकर मंगलवार को पूछताछ के लिए मौजूद रहने की जानकारी दे दी है। उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे सीबीआई की टीम अभिषेक की साली के पंचशायर स्थित आवास पर पहुंची। आरोप है कि महिला अधिकारियों के साथ होने के बावजूद अभिषेक की साली के सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों को प्रवेश करने से रोक दिया। मेन गेट को बंद कर दिया गया और सीबीआई अधिकारियों से कहा गया कि इस परिसर में प्रवेश करने के लिए अपार्टमेंट वासियों की अनुमति की जरूरत होती है। ऐसा कुछ नहीं होने की वजह से ही सुरक्षाकर्मियों ने सीबीआई अधिकारियों को रोका है। हालांकि बाद में जब सीबीआई अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को समझाया-बुझाया तब बिना किसी गाड़ी के प्रवेश की अनुमति दी गई। सीबीआई के अधिकारियों को पैदल चलते हुए अपार्टमेंट में प्रवेश करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि हजारों करोड़ रुपये की कोयला चोरी और तस्करी के गैरकानूनी कारोबार के सरगना अनूप मांझी के रुपये को विदेश में तस्करी के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस का दावा है कि अभिषेक बनर्जी की पत्नी और साली के बैंकॉक तथा लंदन स्थित खाते में रुपये के लेनदेन हुए हैं। मेनका गंभीर को सीबीआई ने गवाह के तौर पर पूछताछ करने का नोटिस दिया है। खबर है कि मेनका से पूछताछ हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in