candidates-of-all-parties-are-busy-campaigning-for-victory
candidates-of-all-parties-are-busy-campaigning-for-victory

जीत के हौसले के साथ चुनाव प्रचार में जुटे है सभी दलों के उम्मीदवार

सिलीगुड़ी, 08 अप्रैल (हि.स.)। सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 17 में चुनाव प्रचार किया। इसी वार्ड में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव का निवास भी है और तृणमूल कांग्रेस के डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा से उम्मीदवार हैं। गुरुवार को शंकर घोष के टीएमसी मंत्री के वार्ड में चुनाव प्रचार करने के दौरान पत्रकारों ने पूछा कि इस वार्ड में मंत्री का दबदबा है। इस पर घोष ने कहा कि अब किसी का कोई दबदबा नहीं है। जनता ने मन बना लिया है परिवर्तन का। सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त मोर्चा के वामपंथी उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य ने भी सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 6 में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे वार्ड पार्षद रह चुके है। इस वार्ड में सभी धर्मों के लोग रहते है। यहां के जनता से लगाव है। जिससे जीत के लिए उनका मनोबल काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में भाजपा को हराने के लिए सिलीगुड़ी के सभी वार्डों से जनताओं का उसे भरपूर प्यार मिल रहा है। दूसरी तरफ, फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार छोटन किस्कू के समर्थन में एक बाइक रैली निकाली गयी। बाइक रैली खोरीबाड़ी से निकली जो खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बुढ़ागंज पंचायत के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया। बाइक रैली में उम्मीदवार छोटन किस्कू के साथ तृणमूल युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, माइनोरिटी अध्यक्ष नसीम खान, अंचल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे। बाइक रैली के माध्यम से छोटन किस्कू ने हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट देने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in