candidates-accused-of-corruption-in-primary-tate-result-case-in-high-court
candidates-accused-of-corruption-in-primary-tate-result-case-in-high-court

प्राथमिक टेट के रिजल्ट में अभ्यर्थियों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, हाईकोर्ट में मामला

कोलकाता, 18 फरवरी (हि. स.)। गत सोमवार की देर रात को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की मेधा सूची को जारी किया गया किन्तु अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस पद के लिए जिनकी न्यूनतम योग्यता भी नहीं थी, ऐसे अभ्यर्थियों का नाम मेधा सूची में शामिल किया गया है। साथ ही आरोप है कि मेधा सूची बिना जारी किये ही, नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया को समाप्त कर लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार की रात को वर्ष 2014 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्राथमिक टेट का रिजल्ट प्राथमिक शिक्षा काउंसिल ने घोषित किया। वर्ष 2014 में प्राथमिक टेट की परीक्षा ली गयी थी जिसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे। लेकिन टेट परीक्षा के बाद के चरण लंबे समय से स्थगित थे। प्राथमिक शिक्षा परिषद ने विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन 25 दिसम्बर 2020 से एक जनवरी 2021 तक स्वीकार किया। 10 से 17 जनवरी तक इंटरव्यू प्रक्रिया चली जिसके बाद सोमवार रात को प्राथमिक स्तर के 16 हजार 500 रिक्त पदों की मेधा सूची प्राथमिक शिक्षा परिषद ने जारी कर दी। रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही प्राथमिक शिक्षा काउंसिल पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक बनने की न्यूनतम योग्यता स्नातक में 50 फीसदी (सामान्य) और 45 फीसती (आरक्षित श्रेणियों के लिए) नहीं होने पर अभ्यर्थी को टेट में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है। वहीं आरोप है कि अभ्यर्थी जिसे स्नातक स्तर पर 43 फीसदी और उच्च माध्यमिक स्तर पर 48 फीसदी अंक प्राप्त हुए उसे नियुक्ति की सूची में शामिल कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2014 के प्राथमिक टेट में असफल अभ्यर्थियों का नाम भी नियुक्ति की सूची में शामिल करने का आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया है। साथ ही बिना मेधा सूची जारी किये ही नियुक्ति प्रक्रिया के कई चरणों को पूरा कर लेने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों के एक समुह ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रूख किया है। इनका आरोप है कि सरस्वती पूजा के दिन छुट्टी होने के बावजूद प्राथमिक शिक्षा काउंसिल ने सात विज्ञप्तियां जारी की। यहां देखा जा रहा है कि कुछ घंटों के अंदर ही नियुक्ति के कई चरणों को पूरा कर लिया गया है। ऐसे ही कुछ अन्य आरोप लगाकर सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में न्यायाधिश राजर्षि भरद्वाज की खंडपीठ में शिकायत दर्ज करवायी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in