buddhadeb-bhattacharya-did-not-vote-for-doctors39-permission
buddhadeb-bhattacharya-did-not-vote-for-doctors39-permission

चिकित्सकों की अनुमति न मिलने पर बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नहीं किया मतदान

कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में राज्य की 34 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच चिकित्सकों की अनुमति न मिलने पर बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य मतदान करने नहीं गए। हालांकि पहले की तुलना में अभी वे थोड़ा स्वस्थ्य हैं। इस बार उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य एवं बेटी सुचेतना ने मतदान किया है। सोमवार को अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बताया गया है कि यह पहली बार है जब उन्होंने मतदान नहीं किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य दक्षिण कोलकाता के बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। वे अस्वस्थता के कारण लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़े थे। बालीगंज चुनाव क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार एवं चिकित्सक फुयाद हालिम भी नहीं चाहते थे कि पूर्व मुख्यमंत्री मतदान करने जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस बारे में चर्चा हुई। लेकिन मैं खुद नहीं चाहता था कि वे इस हालत में घर से बाहर निकलें। उल्लेखनीय है कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग के पास आवेदन भेजकर घर से मतदान कराने की मांग की गई थी। लेकिन 80 वर्ष से कम उम्र होने कारण चुनाव आयोग ने उनके घर पर मतदान कराने को अस्वीकार कर दिया। अन्ततः पार्टी की ओर से यह तय किया गया कि शरीर स्वस्थ्य रहने पर वे मतदान केन्द्र पर मतदान करने जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in