bsf-rescues-various-species-of-exotic-birds-in-the-border-region-from-the-clutches-of-smugglers
bsf-rescues-various-species-of-exotic-birds-in-the-border-region-from-the-clutches-of-smugglers

बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के विदेशी पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

कोलकाता, 17 मार्च (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र में 15 विभिन्न प्रकार के विदेशी पक्षियो को तस्करों के चंगुल से जब्त किया है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सीमा चौकी भगतागाछी के सीमा क्षेत्र से विदेशी पक्षियों की तस्करी होने की सूचना मिली। जिसके अनुरूप सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बांग्लादेश की तरफ से चार व्यक्तियों को बैग सहित भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा। जवानों ने उन्हें रुकने को कहा जिसपर वे लोग घनी झाड़ियां की आड़ लेकर बंग्लादेश की ओर भागने में कामयाब हो गये। आसपास के इलाके को तलाशने के दौरान तीन थैले जिनमें 15 सैंडग्राउस प्रजाति के पक्षी मौके से बचाये गए। बचाये गए पक्षियों को सीमा चौकी ब्राह्मनगर में लाया गया जहां से कृष्णानगर वन-विभाग को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in