both-the-notorious-gangsters-of-punjab-had-taken-the-flat-through-the-website-the-property-dealer-is-being-questioned
both-the-notorious-gangsters-of-punjab-had-taken-the-flat-through-the-website-the-property-dealer-is-being-questioned

पंजाब के दोनों कुख्यात गैंगस्टर ने वेबसाइट के जरिए लिया था फ्लैट, प्रॉपर्टी डीलर से हो रही है पूछताछ

कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस ने मिलकर जसपाल भुल्लर व जसप्रीत सिंह जस्सी को मुठभेड़ में ढेर किया है। इन्होंने वेबसाइट के जरिए फ्लैट बुक किया था। पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने न्यूटाउन एनकाउंटर में मारे गए दोनों कुख्यात बदमाशों के शवों की भी शिनाख्त कर ली है। बिधाननगर कमिश्नरेट ने हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की फायरिंग में ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे अफसर कार्तिक मोहन घोष घायल हो गए हैं। पंजाब पुलिस के दो कर्मियों की हत्या, डकैती और हथियारों के लेन-देन में दोनों गैंगस्टर शामिल थे। प्रारंभिक जांच में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि दोनों पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी भी करते थे। बदमाशों ने प्रापर्टी की जानकारी देेेने वाली एक वेबसाइट के जरिये संपर्क किया। वे दो बीएचके का फ्लैट किराए पर लेना चाहते थे। न्यू टाउन के सापूर्जी अपार्टमेंट में फ्लैट खाली मिला था। इसके बाद जिस व्यक्ति से संपर्क किया गया, उसने ब्रोकर का फोन नंबर दिया। भुल्लर और जस्सी ने दलाल से बात कर फ्लैट किराए पर ले लिया। बीती रात दो दलालों से पूछताछ की गई। पुलिस ने रात से ही आवास की घेराबंदी कर रखी है। किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in