bombing-of-bjp-leader39s-house-in-kalyani
bombing-of-bjp-leader39s-house-in-kalyani

कल्याणी में भाजपा नेता के घर बमबारी

17/04/2021 कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के मतदान वाले दिन आयोग की लाख सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हिंसा का दौर जारी है। शुक्रवार रात से ही मतदान वाले क्षेत्रों से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। नदिया जिले के कल्याणी में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष के घर बमबारी के आरोप लगे हैं। दावा है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों ने बाइक पर सवार होकर इलाके के लोगों को धमकाया और रात 12:00 बजे के करीब बूथ अध्यक्ष के घर बम फेंके। उनके घर के लोग काफी डरे हुए हैं। रात भर कोई भी सो नहीं पाया है। आरोप है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिसकी वजह से घरवालों में डर का माहौल बना रहा है। इस बारे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in