bjp39s-demand-to-divide-bengal-is-ridiculous-education-minister-bratya-basu
bjp39s-demand-to-divide-bengal-is-ridiculous-education-minister-bratya-basu

भाजपा की बंगाल को बांटने की मांग हास्यास्पद : शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु

कोलकाता, 21 जून (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल की सरकार बनने से भाजपा में हलचल मची हुई है। सोमवार को अलीपुरद्वार जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने तृणमूल का दामन थाम लिया है। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सोमवार को नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा पश्चिम बंग दिवस का पालन कर रही है तो दूसरी ओर उत्तर बंगाल को बांटने की मांग कर रही है। यह आश्चर्यजनक और हास्यास्पद है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा आदर्शों को लेकर द्विचारिता दर्शा रही है। बंगालवासी इसके पक्ष में नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in