दिल्ली में प्रदेश भाजपा की मैराथन बैठक शुरू, प्रदेश नेताओं को आंदोलन तेज करने का निर्देश
दिल्ली में प्रदेश भाजपा की मैराथन बैठक शुरू, प्रदेश नेताओं को आंदोलन तेज करने का निर्देश

दिल्ली में प्रदेश भाजपा की मैराथन बैठक शुरू, प्रदेश नेताओं को आंदोलन तेज करने का निर्देश

कोलकाता, 23 जुलाई (हि. स.)। विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश स्तर के भाजपा नेताओं की मैराथन बैठक शुरू हो गयी है। गुरुवार को दार्जिलिंग, कूचबिहार व जलपाईगुड़ी के नेताओं के साथ बैठक हुई। गुरुवार को प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ औपचारिक बैठक के पूर्व भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश भाजपा के नेताओं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश संगठन मंत्री सुब्रत चटर्जी, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी। गुरुवार सुबह विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें बंगाल की पूरी स्थिति की जानकारी दी। पांच दिवसीय बैठक के दौरान प्रदेश स्तर के जिला स्तर के नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व संगठन महामंत्री बीएल संतोष बैठक करेंगे। इस बीच, विजयवर्गीय शाह से बुधवार को मुलाकात किये थे। पांच दिवसीय संगठनात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाना, तृणमूल कांग्रेस पर लगातार आक्रमण करना और राज्य भर में बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को कैसे मजबूत किया जाये। इस पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में पार्टी का संगठनात्मक मसौदा तैयार किया जायेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता के अनुसार वर्तमान में कोरोना की स्थिति, तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले, राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने व अधिक से अधिक वर्चुअल रैली व सभा करने जैसे मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी और आपसी विचार-विमर्श के बाद पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीति तैयार की जायेगी। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पांच दिवसीय बैठक के दौरान प्रत्येक दिन चार जिलों को लेकर बैठक हो रही है। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से चर्चा हो रही है और उनकी खामियां और उपलब्धियों पर चर्चा हो रही है। पार्टी नेता का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व का साफ निर्देश है कि स्थानीय मुद्दों को लेकर और आंदोलन तेज करना होगा। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in