विधानसभा चुनाव से पहले जनसंपर्क करने के लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति कोलकाता,17 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सत्ता पर आरूढ़ होने के लक्ष्य को लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में व्यापक जनसंपर्क के लिए रथ यात्राएं निकालने की रणनीति बनाई है। यह रथयात्राएं बंगाल की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की परिक्रमा करेंगी। इन रैलियों में स्थानीय कार्यकर्ता से लेकर केंद्रीय स्तर तक के नेता भी शिरकत करेंगे और इसके समापन पर कोलकाता में एक बड़ी जनसभा का कार्यक्रम बनाया है। रविवार को पार्टी के प्रदेश सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में रथयात्राओं के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जनसभा भी कर सकते हैं। इस रैली का अभी समय और स्थान तय नहीं हुआ है। बताया गया कि पिछले सप्ताह दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा के आला नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में रथयात्राएं निकालने का निर्णय किया गया था। उस बैठक के बाद यहां रविवार को भाजपा के नेताओं की आईसीसीआर में मैराथन बैठक हुई है। इस बैठक में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, अरविंद मेनन, शिवप्रकाश, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष, शोभन चटर्जी, बैशाखी बनर्जी सहित आला नेता माैजूद रहे। जानकारी मिली है कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई हैं। भाजपा फरवरी के मध्य से कई स्थानाें से रथयात्राओं को निकलेगी और जो अपने क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में भ्रमण करेंगी। बताया गया कि इन रैलियों में स्थानीय और केंद्रीय स्तर के नेता शिरकत करेंगे। इन यात्राओं का समापन मार्च के मध्य में कोलकाता में होगा। रथयात्रा समाप्ति पर भाजपा के बड़े नेताओं की एक बड़ी जनसभा होगी। इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाग लेने की संभावना है। गौर हो कि पश्चिम बंगाल में मार्च या अप्रैल माह में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। 20 और 21 जनवरी को चुनाव आयोग का फुल बेंच कोलकाता आ रहा है। ऐसी संभावना है कि फरवरी के मध्य में चुनावी अधिसूचना जारी हो जाएगी और भाजपा रथयात्रा के माध्यम से बंगाल के गांव-गांव और एक-एक परिवार तक पहुंचने की योजना बना रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in