bjp-president-jp-nadda-reached-sage-bankim-chandra-chatterjee39s-residence-in-bengal-spoke-to-members-of-the-trustees
bjp-president-jp-nadda-reached-sage-bankim-chandra-chatterjee39s-residence-in-bengal-spoke-to-members-of-the-trustees

बंगाल में ऋषि बंकिम चंद्र चटर्जी का आवास पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, ट्रस्टी के सदस्यों से की बात

कोलकाता, 25 फरवरी (हि. स.)। गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऋषि बंकिम चंद्र के पैतृक आवास का दौरा किया है। उनके साथ भाजपा के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सहित सांसद अर्जुन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा के चुनावी मुख्यालय में लक्ष्य सोनार बांग्ला के तहत परामर्श अभियान की शुरुआत करने के बाद वह उत्तर 24 परगना के नैहट्टी के लिए रवाना हुए। यहां ऋषि बंकिम चंद्र के पैतृक आवास पर पहुंचकर जेपी नड्डा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद घर में घूम-घूम कर रखी गई चीजों को देखा। उनके साथ ट्रस्टी के सदस्य भी मौजूद थे। उनके साथ जेपी नड्डा ने कुछ देर तक बातचीत की। सूत्रों ने बताया है कि ऋषि बंकिम की जीवनी और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में लक्ष्य बांग्ला अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 20 मार्च तक राज्य की बेहतरी के लिए करीब दो करोड़ लोगों से पार्टी परामर्श लेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/ गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in