भाजपा के बंद का उत्तर बंगाल में आंशिक प्रभाव
भाजपा के बंद का उत्तर बंगाल में आंशिक प्रभाव

भाजपा के बंद का उत्तर बंगाल में आंशिक प्रभाव

सिलीगुड़ी, 14 जुलाई (हि. स.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद के भाजपा विधायक देवेंद्रनाथ राय की मौत पर बिफरे भाजपा के उत्तर बंगाल में 12 घंटे के बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला है। कई जिलों से हल्की - फुल्की हिंसा की खबर भी आई है। सूत्रों के अनुसार कूचबिहार जिले में उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवाहन संस्था की सरकारी बस में तोड़फोड़ की गई है। समर्थकों ने बस के शीशे तोड़ डाले। कूचबिहार-मथाभांगा रूट की बस में तोड़फोड़ की गई है। यह बस माथाभांगा से कूचबिहार की ओर आ रही थी। इस दौरान कूचबिहार के घूघूमाड़ी में उक्त बस में तोड़फोड़ की गई है। वही अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी, हैमिल्टनगंज, कुमारग्राम समेत विभिन्न इलाकों में सड़कों में भाजपा समर्थकों ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान परिस्थिति को संभालने के लिए विभिन्न इलाकों में पहले से ही पुलिस तैनात थी।भाजपा अलीपुरद्वार जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने अलीपुरद्वार जिले में बंद को समर्थन करने के लिए आम लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया है। वही दूसरी ओर सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में बंद का मिला-जुला प्रभाव देखने को मिला है। शहर के विधान मार्केट, हॉकर्स कॉर्नर और महावीरस्थान कीे कई दुकानें बंद थी। वही भाजपा द्वारा सिलीगुड़ी के नौकाघाट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in