bjp-mlas-submitted-memorandum-to-police-commissioner-against-attack-on-mp
bjp-mlas-submitted-memorandum-to-police-commissioner-against-attack-on-mp

सांसद पर हमले के खिलाफ भाजपा विधायकों ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी,12 जून (हि.स.)। जलपाईगुड़ी के सांसद डाॅ. जयंत राय पर हमले के खिलाफ शनिवार को भाजपा के चार विधायकों ने पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन, डाबग्राम-फूलबाड़ी के विधायक शिखा चटर्जी और कर्सियांग के विधायक बीपी बाजगाई ने मल्लागुड़ी स्थित सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा विधायकों का कहना था कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ही जलपाईगुड़ी के सांसद डाॅ. जयंत राय विस्थापित भाजपा कार्यकर्ताओं को घर पंहुचा रहे थे। इस दौरान सांसद पर हमला होना सोची समझी साजिश है। बंगाल में गुंडाराज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी के सांसद डाॅ. जयंत राय पर उस वक्त हमला हुआ था जब वे अपने समर्थकों के साथ राजगंज ब्लॉक के भंडारीगछ इलाके में विस्थापित भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे थे। तभी आरोप है कि उनपर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ और दो कार्यकर्ता घायल हो गए थे। सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in