bjp-mla-attacked-in-cooch-behar-trinamool-supporters-accused
bjp-mla-attacked-in-cooch-behar-trinamool-supporters-accused

कूचबिहार में भाजपा विधायक पर हमला, तृणमूल समर्थकों पर लगा आरोप

कूचबिहार, 23 मई (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर के घाटल के बाद अब कूचबिहार दक्षिण के भाजपा विधायक निखिल रंजन पर हमला करने और उन्हें बांध देने की घटना सामने आई है। भाजपा ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मदार बताया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है। रविवार को कूचबिहार दक्षिण के विधायक निखिल रंजन ने कहा कि वह रविवार सुबह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में घुघुमारी बाजार को सैनेटाइज करने गए थे। तभी उन पर स्थानीय तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। जिसकी वजह से उन्हें इलाका छोड़कर निकलना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बाद भी तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने उनका पीछा किया। उन पर ईंट पत्थर फेंके गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। वहीं, तृणमूल नेता जलील अहमद ने दावा किया कि तृणमूल का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। रविवार की सुबह व्यापारियों ने बाजार को सैनेजाइज कर दिया था। उसके बाद फिर विधायक निखिल अपने दलबल के साथ वहां सैनेटाइज करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद वहां के व्यवसायियों ने उन्हें बांधा दिया। हालांकि ईंट, पत्थर फेंकने की खबर झूठी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in