bjp-leader-pamela-goswami-sent-on-police-remand-till-25-february
bjp-leader-pamela-goswami-sent-on-police-remand-till-25-february

25 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजी गई भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी

कोलकाता, 20 फरवरी (हि. स.)। 10 लाख रुपये के कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी दो अन्य साथियों सहित 25 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजी गई हैं। शुक्रवार को न्युअलीपुर थाना क्षेत्र में उन्हें पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार को उन्हें अलीपुर न्यायालय में पेश किया गया है जहां पुलिस ने उनकी रिमांड की मांग की थी। न्यायालय ने साक्ष्यों पर गौर करने के बाद उन्हें 25 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। जांच अधिकारियों ने बताया है कि पामेला और उनके साथियों से पूछताछ कर ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय में पेशी के दौरान पामेला ने मीडिया के कैमरों के सामने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह ने फंसाया है। राकेश भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाते हैं और जिस क्षेत्र में पामेला की गिरफ्तारी हुई है वहां उनका दबदबा है। पामेला ने घटना की सीआईडी जांच की भी मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in