bjp-candidate-rudranil-ghosh-arrives-to-file-nomination-with-drums-and-drums
bjp-candidate-rudranil-ghosh-arrives-to-file-nomination-with-drums-and-drums

ढ़ोल-नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार रुद्रानील घोष

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिनेता रुद्रनील घोष ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। वे भवानीपुर स्थित अपने घर से समर्थकों के साथ रैली निकाल कर अलीपुर सर्वे बिल्डिंग पहुंचे और नामांकन पत्र जमा कराया। ढ़ोल-नगाड़ों के साथ इस रैली में हजारों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। नामांकन जमा दाखिल के बाद रुद्रनील ने कहा कि भवानीपुर के लोगों ने तय कर लिया है कि वे तृणमूल सरकार को हटाना चाहते हैं और भाजपा को सत्ता में लाना चाहते हैं। मैंने लोगों के समर्थन और आशीर्वाद के साथ आज अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस जितना अधिक बाधा दे रही है, जितने भाजपा के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं, उतना की अधिक लोग हमारी तरफ आ रहे हैं, हमारा समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार राज्य भर में दोतरफा नीति अपना रही है। रुद्रनील घोष ने आगे कहा भाजपा सत्ता में आने के बाद लोगों के बीच भेदभाव पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सभी लोग अपने विचारों के साथ शांति से रह पाएंगे। पहली बार चुनाव में खड़े हुए रुद्रानील को भवानीपुर जैसी महत्वपूर्ण सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है। इस सीट से मुख्यंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ती रही हैं। यहां तृणमूल कांग्रेस का वर्चस्व रहा है, लेकिन रूद्रनील ने उम्मीद जताई कि भाजपा का जनसैलाब इस बार तृणमूल कांग्रेस का सफाया करेगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भेदभाव की राजनीति से बंगाल के लोग तंग आ गए हैं। इस लिए लोग अब केवल भवानीपुर ही नही बल्कि पूरे बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेकना चाहते है और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल इस चुनाव में केंद्रीय बलों का इस्तेमाल अपने हमक में करना चाहती थी। ऐसा करने में असमर्थ,होने पर वह बार-बार केंद्रीय बलों पर उंगली उठा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in