bengal-violence-director-general-of-police-and-chief-secretary-arrives-at-governor39s-call-but-no-report-given
bengal-violence-director-general-of-police-and-chief-secretary-arrives-at-governor39s-call-but-no-report-given

बंगाल हिंसा : राज्यपाल के बुलावे पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव, लेकिन नहीं दी कोई रिपोर्ट

कोलकाता, 08 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद लगातार हिंसा को लेकर राज्यपाल द्वारा तलब किए जाने पर राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी और पुलिस महानिदेशक ने राजभवन कोलकाता में जाकर जगदीप धनखड़ से मुलाकात की लेकिन कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है। राजभवन की ओर से शनिवार रात दी गई जानकारी में बताया गया है कि शाम छह बजे के करीब दोनों वरिष्ठ अधिकारी राजभवन पहुंचे थे। हालांकि इन्होंने राज्यभर में हिंसा से संबंधित कोई भी रिपोर्ट राज्यपाल को नहीं दी है जिसे लेकर धनखड़ ने काफी नाराजगी जताई है। दोनों अधिकारियों के साथ राज्यपाल की करीब 90 मिनट तक बैठक हुई है। गवर्नर ने चुनाव बाद हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की है और राजनीतिक विरोधियों पर बेलगाम अत्याचार तथा पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को कहा है कि कहां-कहां कितनी हिंसा हुई है और राज्य सरकार ने क्या कुछ कदम उठाया है इसकी विस्तृत रिपोर्ट हर हाल में भेजी जानी चाहिए। इस मुलाकात की तस्वीरें भी गवर्नर ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आज शाम छह बजे ममता बनर्जी की सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक मिलने के लिए राजभवन आए थे लेकिन दुर्भाग्य है कि दोनों के पास कोई भी लिखित रिपोर्ट नहीं थी जो मैंने उनसे तलब की थी। मैंने उन्हें जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। इस तरह का बर्ताव निश्चित तौर पर असहनीय है। उम्मीद है राज्य सरकार की आगे की प्रतिक्रिया उचित होगी। उल्लेखनीय है कि बंगाल में लगातार हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर शनिवार शाम राज्य के मुख्य सचिव को राजभवन में तलब किया था और रिपोर्ट लेकर आने को कहा था। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in