bengal-protest-at-the-state-election-office-to-stop-the-election-process-due-to-corona-outbreak
bengal-protest-at-the-state-election-office-to-stop-the-election-process-due-to-corona-outbreak

बंगाल : कोरोना प्रकोप के चलते चुनाव प्रक्रिया रोकने के लिए राज्य चुनाव कार्यालय पर प्रदर्शन

कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग को लेकर एक सामाजिक संस्था के लोगों ने पीपीई किट पहन कर राज्य चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को अज्ञात लोगों ने राज्य चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह लोग राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इनका कहना था कि पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में कोराेना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। यह चिंता वाली बात है कि केंद्र सरकार लगातार दूसरे राज्यों को कोरोना से बचाव के लिए कई दिशा निर्देश दे रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन लोगों का यह भी कहना था कि चुनाव के समय भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं हो रहा और मतदान वाले क्षेत्रों में भारी भीड़ एकत्रित हो रही है। इससे कोरोना ब्लास्ट की आशंका है। इसलिए बिना देरी किए मतदान प्रक्रिया पर रोक लगा दी जानी चाहिए। राज्य चुनाव कार्यालय पर सीमित संख्या में अचानक पहुंचे लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी को खदेड़ दिया। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में रोजाना दो हजार से अधिक लोग काेरोना की चपेट में आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in