bengal-government-transfers-six-more-ips-officers
bengal-government-transfers-six-more-ips-officers

बंगाल सरकार ने छह और आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

कोलकाता, 15 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक बार फिर राज्य सरकार ने छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। पुलिस महकमे से जारी निर्देशों के मुताबिक आईपीएस देवाशीष बोराल को कोलकाता आर्म्ड पुलिस में आईजीपी के पद से हटाकर कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी के तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा आईपीएस महमूद अख्तर को पश्चिम बंगाल सीआईएफ के डीआईजी के पद से हटाकर कोलकाता पुलिस में जॉइंट सीपी ट्रेनिंग नियुक्त किया गया है। इसी तरह से नीलाद्री चक्रवर्ती को अग्निशमन विभाग के एडीजी के पद से हटाकर कोलकाता पुलिस में जॉइंट सीपी पर्सनल के पद पर नियुक्त किया गया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नर रहे मनोज कुमार वर्मा को पश्चिम बंगाल सीआईएफ के आईजीपी के पद के साथ-साथ कोलकाता पुलिस में एडिशनल सीपी भी नियुक्त किया गया है। इसी तरह से आईपीएस अजीत सिंह यादव को पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी पद से हटाकर सीआईएफ में एसपी बनाया गया है। जबकि एस सेल्वामुर्गन को राज्य अग्निशमन विभाग के एडीजी के पद पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने एक साथ 24 आईपीएस और डब्लूबीपीएस अधिकारियों का तबादला किया था जिसमें कोलकाता पुलिस आयुक्त भी बदले गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in