bengal-elections-trinamool-accused-of-snatching-a-few-months-old-girl-child-in-the-drain
bengal-elections-trinamool-accused-of-snatching-a-few-months-old-girl-child-in-the-drain

बंगाल चुनाव : चंद महीने की बच्चियों को छीनकर नाले में फेंकने का आरोप तृणमूल पर

कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हो रहे छठे चरण के मतदान वाले दिन पूर्व बर्दवान के केतुग्राम इलाके में बच्चों को मारने-पीटने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। आरोप है कि केतुग्राम में राजुर में बूथ नंबर 101 में महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रोक दिया और जब उन लोगों ने विरोध किया है, तो बच्चों के साथ मारपीट की गई है। यहां तक कि चंद माह की बच्चियों को गोद से छीन कर नाली में फेंकने और पैर में थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। आरोप है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को भी तृणमूल समर्थकों ने घेर लिया था और उन पर ईंट-पत्थर बरसाए। बाद में केंद्रीय बलों की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस बीच, बैरकपुर में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच संघर्ष की सूचना है। आपसी झड़प में भाजपा के एक कार्यकर्ता का पैर टूट गया है। झड़प पर नियंत्रण करने के लिए सेंट्रल फोर्स के जवानों ने लाठीचार्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in