bengal-election-former-advocate-general-petitioned-high-court-regarding-law-and-order-deteriorating
bengal-election-former-advocate-general-petitioned-high-court-regarding-law-and-order-deteriorating

बंगाल चुनाव : लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका

कोलकाता, 26 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने और लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु पूर्व महाधिवक्ता विमल चटर्जी ने एक जनहित याचिका लगाई है। शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में दी गई सात पन्नों की अर्जी में उन्होंने मामले की जल्द सुनवाई की याचिका लगाई है। याचिकाकर्ता के तौर पर उन्होंने पूर्व महाधिवक्ता विमल चटर्जी का नाम का उल्लेख किया है जिसे लेकर वर्तमान अधिवक्ता किशोर दत्त ने आपत्ति जताई। हालांकि उनकी याचिका स्वीकृत हो गई है और सोमवार को इस पर सुनवाई होगी। विमल ने कहा कि इसके पहले 2011, 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई जिसे लेकर एक नागरिक के तौर पर वह काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय को इस मामले में संज्ञान लेकर शांति पूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in