bengal-bomb-thrown-at-home-of-bjp-workers-in-birbhum-district-25-live-bombs-recovered-tension-in-village
bengal-bomb-thrown-at-home-of-bjp-workers-in-birbhum-district-25-live-bombs-recovered-tension-in-village

बंगाल : बीरभूम जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर फेंके गये बम, 25 जिंदा बम बरामद, गांव में तनाव

कोलकाता, 03 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान कराना चुनाव आयोग के लिए चुनौती बना हुआ है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच बीरभूम जिले के नानूर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर बुधवार सुबह बमबारी हुई है। जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने गांव से 25 जिन्दा बम बरामद किये हैं। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। प्रदेश भाजपा ने बुधवार सुबह एक बयान में बताया कि आज बीरभूम जिले के नानूर में भाजपा समर्थकों के घरों पर बम फेंके गये। कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद सिंगी गांव में तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस संरक्षित अपराधियों को जिम्मेदार बताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। बताया गया है कि मंगलवार को पूरे क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दीवार लेखन किया था, जिसके बाद से उन्हें धमकी दी जा रही थी। उन्हीं कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर बमबारी की गई है। सूचना मिलने के बाद बोलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने घटनास्थल से 25 से अधिक जिंदा बम बरामद किए गए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में गुस्से का माहौल है और सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की है। पुलिस घटना की जांच कर है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in