bank-strike-was-affected-in-entire-state-cash-did-not-come-out-of-atm
bank-strike-was-affected-in-entire-state-cash-did-not-come-out-of-atm

बैंक हड़ताल का पूरे राज्य में रहा असर, एटीएम से भी नहीं निकला कैश

कोलकाता, 15 मार्च (हि.स.)। बैंकों के निजीकरण के विरोध सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर बैंक यूनियनों के राष्ट्रव्यापी दो दिन हड़ताल का आज पूरे राज्य में असर दिखा। एटीएम में भी कैश न मिलने पर लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा सोमवार को पूरे राज्य में बैंक की शाखाएं बंद रहीं। इससे सप्ताह के पहले दिन बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि कोलकाता समेत पूरे राज्य में एटीएम खुले रहे लेकिन अधिकतर एटीएम में पैसे नहीं थे। बताया गया कि शनिवार और रविवार को अधिकतर बैंकों के एटीएम में रुपये नहीं डाले गए थे, इससे सोमवार को एटीएम भी कैश की मांग पूरी नहीं हो सके। एटीएम में कैश नहीं होने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्से में बैंक शाखाएं बंद रहीं और एटीएम पर लोगों की लंबी लाइन लगी थी, लेकिन अधिकतर में कैश नहीं थे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in