इलाज के लिए शोभन को घर ले जाना चाहती हैं बैसाखी, अस्पताल प्रबंधन को पांच पत्र

baisakhi-wants-to-take-shobhan-home-for-treatment-five-letters-to-hospital-management
baisakhi-wants-to-take-shobhan-home-for-treatment-five-letters-to-hospital-management

कोलकाता, 22 मई (हि. स.)। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने निजी मुचलके पर घर लौटने की अर्जी अस्पताल प्रबंधन को दी है। उनकी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी ने पांच पत्र लिखे हैं जिसमें उन्हें घर ले जाकर इलाज कराने की अनुमति मांगी गई है। उन्होंने शनिवार को अपने वकील के जरिए अस्पताल और जेल प्रशासन को कुल पांच पत्र भेजे। पत्र में शोभन ने कहा है कि एसएसकेएम अस्पताल में उनका कोई विशेष इलाज नहीं चल रहा है। शोभन के वकील प्रतिमाप्रिया दासगुप्ता ने कहा कि शनिवार को सुबह 11:30 से पांच बजे के बीच अस्पताल और जेल अधिकारियों को कुल पांच पत्र भेजे गए। इनमें से तीन पत्र एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक को दिए गए हैं। अन्य दो प्रेसीडेंसी जेल अधिकारियों के हैं। बैसाखी ने कहा कि पूर्व मंत्री को कुछ दवाओं के अलावा अस्पताल में कोई विशेष उपचार नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें घर पर अच्छा इलाज मिलेगा। अगर वह लंबे समय तक अस्पताल में रहे तो कोरोना संक्रमण का डर है। जेल अधिकारियों को लिखे एक पत्र में, शोभन ने अस्पताल के बजाय 'हाउस अरेस्ट' में रखने का अनुरोध किया। शोभ को देखने के लिए बैसाखी अस्पताल गई थीं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in