babul-supriyo39s-polling-agent-prevented-from-entering-the-booth
babul-supriyo39s-polling-agent-prevented-from-entering-the-booth

बाबुल सुप्रियो के पोलिंग एजेंट को बूथ में प्रवेश करने से रोका

कोलकाता, 10 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता की टॉलीगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया। पहचान पत्र होने के बावजूद, बाबुल सुप्रियो के पोलिंग एजेंट को बूथ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। बाद में, भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रिया गांधी कॉलोनी भारती गर्ल्स स्कूल के बूथ पर पहुंचे। पीठासीन अधिकारी को वेबसाइट से विस्तृत जानकारी दिखाने के बाद ही मतदान एजेंट को बूथ में प्रवेश करने की अनुमति दी गई । बाबुल ने कहा, "पहचान पत्र होने के बावजूद, पोलिंग एजेंट को पहले बूथ पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई, पीठासीन अधिकारी ने रोका। हम वेबसाइट से विवरण दिखाए हैं, फिर अनुमति दी गयी है।" उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को हटाना सबसे बड़ी चुनौती है। तृणमूल उम्मीदवार अरुप विश्वास दीदी के हर काम में दाहिना हाथ रहे हैं। ऐसे में यहां आतंक के माहौल को बदलना चुनौती बन गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in