awareness-campaign-through-miking-to-prevent-lightning-deaths
awareness-campaign-through-miking-to-prevent-lightning-deaths

बिजली गिरने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए माइकिंग से जागरुकता प्रचार

हावड़ा, 10 जून (हि. स.)। गत दो दिन पहले आंधी तूफान और गर्जन के साथ बारिश होने से बिजली की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गई थी। मौसम वैज्ञानिक का कहना हैं कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम भयावह होगा। इसलिए बिना देर किए हावड़ा जिला प्रशासन ने भी ग्रामीण हावड़ा में गांवों में जागरुकता फैलाना शुरू कर दिया है। सभी से अपील की जा रही है कि आंधी के दौरान घर से बाहर न निकलें। वहीं, बिजली गिरने के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी जानकारी दी जा रही है। आमता, उदयनाराणपुर, श्यामपुर और बागनान के हर प्रखंड में अभियान शुरू हो गया है। ऑटो और टोटो में माइक बांधकर दूर-दराज के गांव में अंदर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकारी खुद मौके पर निगरानी कर रहे हैं। लोगों को समझाया जा रहा कि जैसे ही आसमान में बादल गरजने लगे तो सभी अपने घर में प्रवेश कर जाना चाहिए। अगर कोई किसी तरह से घर नहीं लौट पा रहा है तो उसके लिए भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। लोगों को बताया गया है कि किसी को भी पेड़ के नीचे शरण नहीं लेनी चाहिए। बारिश के समय खेतों में काम न करें। घर में रह रहे लोग भी धातु की चीजों से दूर रहें। नतीजतन, इन दिनों थोड़ा और सावधान रहना होगा। प्रचार का जिम्मा खुद बीडीयो ही उठा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐप की मदद से उन्हें आधे घंटे या एक घंटे पहले मौसम का पूर्वानुमान मिल जाएगा। तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ऑटो टोटो में चेतावनी जारी करना शुरू कर देगा। ग्रामीण पुलिस भी सक्रिय है। वे गांव के लोगों को खतरे से बचाने के लिए लगातार अभियान भी चलाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in