Attempting to buy votes by endangering people: Sayantan Basu
Attempting to buy votes by endangering people: Sayantan Basu

लोगों को खतरे में डालकर वोट खरीदने का प्रयास किया जा रहा है : सायंतन बसु

जलपाईगुड़ी, 14 जनवरी (हि. स.)। भाजपा प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने बागबाजार में हुई अग्निकांड के लिए सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को खतरे में डालकर वोट खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस जानबूझकर आग लगा रही है। भाजपा नेता सायंतन बसु ने आरोप लगाया कि कोलकाता में एक के बाद एक आग लगने के पीछे तृणमूल की साजिश है। गुरुवार को जलपाईगुड़ी में आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि लोगों की सहानुभूति पाने के लिए आग लगा रहे है। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल ने वोट पाने के लिए एक घृणित षड्यंत्र शुरू कर दिया है। वे आग लगा रहे हैं और दमकल भी देर से भेज रहे हैं। इससे लोगों का भारी नुकसान हो रहा है। उसके बाद, तृणमूल नेता लोगों पास खड़े होकर अपने आप को मसीहा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम बागबाजार के हजारी बस्ती में जिस तरीके से आग लगी थी उसके लिए में केंद्रीय आपदा प्रतिक्रिया टीम को बुलाए जाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा असल में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस टीम) ने बचाव शुरू नहीं किया। एनडीआरएफ को कल बुलाया जाना चाहिए था, इससे नुकसान बहुत कम हुआ होता। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोगों को खतरे में डालकर वोट खरीदने की साजिश कर रही है। आगजनी की घटना सामान्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता के बागबाजार इलाके में बुधवार रात भयावह अग्निकांड में पूरी बस्ती जलकर खाक हो गयी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हजारी बस्ती का गुरुवार को दौरा किया। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को पक्का मकान बनाकर देने और तब तक रहने तथा खाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in