न्यायमूर्ति कौशिक चंद्रा की पीठ से मिथुन चक्रवर्ती के मामले को भी शिफ्ट करने की अपील

appeal-to-shift-the-case-of-mithun-chakraborty-from-the-bench-of-justice-kaushik-chandra
appeal-to-shift-the-case-of-mithun-chakraborty-from-the-bench-of-justice-kaushik-chandra

कोलकाता, 22 जून (हि. स.)। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कौशिक चंद्र की तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ साझा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के मामले को भी उनकी पीठ से दूसरी पीठ में ट्रांसफर करने की मांग की है। सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े वकील मृत्युंजय पाल ने मंगलवार को एक याचिका लगाई है। खास बात यह है कि मंगलवार को न्यायमूर्ति कौशिक चंद्रा के न्यायालय में मिथुन चक्रवर्ती के मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन इस याचिका के बाद न्यायमूर्ति चंद्रा ने सुनवाई स्थगित कर दी। शुक्रवार को अगली तारीख है। उसके पहले मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश राजेश बिंदल की खंडपीठ तय करेगी कि मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति कौशिक चंद्रा की अदालत में जारी रहेगी या स्थानांतरित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि चुनाव के समय मिथुन चक्रवर्ती ने एक चुनावी संबोधन के दौरान मनोरंजन के लिए अपनी पुरानी फिल्मों का डायलॉग बोलते हुए कहा था कि "मारूंगा यहां शव गिरेगा श्मशान में"। इसके खिलाफ तृणमूल ने उन पर भड़काऊ टिप्पणी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिछले सप्ताह बुधवार को मिथुन के जन्मदिन वाले दिन कोलकाता पुलिस ने उनसे 45 मिनट तक पूछताछ की थी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in