after-the-prime-minister39s-meeting-at-dunlop-ground-trinamool-did-purification-by-spraying-ganga-water
after-the-prime-minister39s-meeting-at-dunlop-ground-trinamool-did-purification-by-spraying-ganga-water

डनलप मैदान में प्रधानमंत्री की सभा के बाद तृणमूल ने गंगाजल छिड़ककर किया शुद्धिकरण

हुगली, 23 फरवरी (हि. स.)। सोमवार को हुगली जिले के डनलप मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री के जनसभा के जवाब में बुधवार को डनलप मैदान में तृणमूल कांग्रेस की एक विशाल जानसभा प्रस्तावित है। इस जनसभा में मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिरकत करेंगी। इसी बीच मंगलवार को डनलप मैदान में तृणमूल कांग्रेस ने गंगाजल छिड़ककर मैदान का शुद्धिकरण किया है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की जनसभा के कारण डनलप मैदान अशुद्ध हो गया है। गंगाजल छिड़ककर मैदान का शुद्धिकरण किया गया है। डनलप मैदान में गंगाजल के छिड़काव के दौरान हुगली जिला तृणमूल अध्यक्ष दिलीप यादव भी मौजूद थे। मंगलवार को ही चुचुड़ा से टीएमसी के विधायक असित मजूमदार के नेतृत्व में डनलप मैदान में पौधे लगाए। असित ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा के कारण जितने पेड़ों को काटा गया है तृृणमूल उससे तीन गुना ज्यादा पौधे लगाएगी। असित मजूमदार ने कहा कि मोदी जहां जाते हैं वहां विध्वंस करते हैं जबकि ममता बनर्जी सृष्टि करती हैं। बहरहाल, बुधवार को डनलप मैदान में ममता बनर्जी के प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिले में काफी उत्साह है। जनसभा को सफल बनाने में तृृणमूल नेता जी जान से जुटे हुए है। रिसड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सागर मिश्रा ने बताया कि ममता बनर्जी की जनसभा को सफल बनाने के लिए रिसड़ा के घर घर से लोग जाएंगे। गाड़ियों और ट्रेनों से हजारों लोग डनलप मैदान में बुधवार सुबह पहुंचेंगे। ममता बनर्जी को सुनने वालों की संख्या मोदी को सुनने वालों से ज्यादा होगी। मंगलवार शाम जिले के विभिन्न इलाकों में माइकिंग कर गाड़ियां ममता बनर्जी की जनसभा को सफल बनाने की अपील करती सुनी गई। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in