after-rain-mercury-in-bengal-increases-mercury-falls
after-rain-mercury-in-bengal-increases-mercury-falls

बारिश के बाद बंगाल में बढ़ी ठंड, पारा लुढ़का

कोलकाता, 08 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को हुई बारिश के बाद राज्य के अन्य हिस्सों में आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड का असर दिखा। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय से सोमवार को जानकारी मिली कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आगामी दो दिन तक तापमान में और अधिक कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले कई सालों में फरवरी में इस तरह से तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई है। पिछले दो दिन तक पहाड़ी और समतल क्षेत्रों में बारिश हुई है। आज आसमान साफ है लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में तापमान में कमी दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in