adding-the-governor-to-the-politics-of-parties-is-not-right-jagdeep-dhankar
adding-the-governor-to-the-politics-of-parties-is-not-right-jagdeep-dhankar

दलों की राजनीति से राज्यपाल को जोड़ना उचित नहीं: जगदीप धनखड़

कोलकाता, 25 फरवरी (हि.स.)। राज्य में विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण और हिंसामुक्त हों, इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार को सुनियोजित तरीके से व्यवस्था करनी होगी। दलों की राजनीति से राज्यपाल को जोड़ना उचित नहीं। यह बात पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहीं। राज्यपाल धनखड़ गुरुवार को सिलीगुड़ी से लौटने के बाद गुरुवार को यहां बागडोगरा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। वे दार्जिलिंग स्थित राजभवन में होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होने गये थे। गुरुवार को वे विमान से कोलकाता लौटे हैं। इस मौके पर राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि चुनाव के दौरान गणतंत्र बेहद महत्त्वपूर्ण है। हिंसामुक्त एवं शान्तिपूर्ण रूप से चुनाव कराने की जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनैतिक दलों को भी लेनी चाहिए। राज्य में हिंसामुक्त एवं शान्तिपूर्ण चुनाव होने से अन्य दूसरे राज्यों के लिए मिसाल कायम होगी। राज्यपाल ने कहा कि दलों की राजनीति से राज्यपाल को जोड़ना उचित नहीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियां, जो नारे लगा रही हैं, उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। उन्होंने शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए मीडिया को भी महत्त्वपूर्ण बताया। राज्यपाल ने कहा कि 27 फरवरी को चिला राय का जन्मदिन है। उसी दिन राजवंशी सम्प्रदाय के वीर योद्धाओं को राजभवन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिला राय का एक स्मारक राजभवन में स्थापित किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in