actors-couple-neil-and-trina-bhattacharya-join-trinamool-congress
actors-couple-neil-and-trina-bhattacharya-join-trinamool-congress

अदाकार दंपत्ति नील और त्रिना भट्टाचार्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल

कोलकाता,20 मार्च (हि.स.)। बंगाल में फिल्मी सितारों का राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बांग्ला अभिनेता नील भट्टाचार्य और अभिनेत्री त्रिना भट्टाचार्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। त्रिना और नील भट्टाचार्य पिछले फरवरी में शादी के बंधन में बंधे थे। और शनिवार को एक साथ एक नई पारी की शुरुआत करते हुए यह जोड़ी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई। कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में पार्टी के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दोनों का तृणमूल में स्वागत किया। इस दौरान पार्थ चटर्जी ने कहा कि अभिनेता दम्पत्ति ममता बनर्जी के बताए रास्ते पर चलते हुए लोगों के साथ खड़े होने के लिए ही राजनीति में आये हैं। म पार्टी में शामिल होने के बाद त्रिना ने कहा दीदी चाहती हैं कि हम उनके साथ रह कर काम करें। मैं उनके साथ काम करने का अवसर पाकर धन्य महसूस कर रही हूं। उन्होंने कलाकारों के लिए बहुत कुछ किया है। आम लोगों के लिए, उन्होंने सबुजसथी, स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री जैसी जनहित की योजनाएं शुरू की। कोरोना से लेकर अम्फान तक वह हमेशा लोगों के साथ खड़ी रही है मैं इस बारे में जितना बोलू कम होगा।" अभिनेता नील ने खुद को ममता बनर्जी का प्रशंसक बताते हुए कहा कि मैं जिनके संघर्षों को देखते हुए बड़ा हुआ अब उनके साथ काम करने का अवसर पाकर अपने आप सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। दीदी हमेशा लोगों के साथ खड़ी रही हैं। कुछ दिन पहले ही हमारी शादी हुई है। हम शादी के बाद एक नई जर्नी शुरू कर रहे हैं। मैं दीदी के साथ मिलकर सोनार बंगाल का बनाना चाहता हूं।" उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई अभिनेता- अभिनेत्री तृणमूल व भाजपा के साथ हाल में जुड़े हैं। दोनों ही दलों ने इस बार बड़ी संख्या में फिल्मी सितारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in