Achievements of Mamta government brought home by kite flying in Shrirampur
Achievements of Mamta government brought home by kite flying in Shrirampur

श्रीरामपुर में पतंगबाजी कर घर घर पहुंचाई गई ममता सरकार की उपलब्धियां 

श्रीरामपुर, 14 जनवरी (हि. स.)। गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर हुगली जिले के श्रीरामपुर के विभिन्न इलाकों में पतंगबाजी कर राज्य सरकार की योजनाएं घर घर पहुंचाई गई। गुरूवार को श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष संतोष उर्फ पप्पू सिंह के नेतृत्व में श्रीरामपुर शहर के विभिन्न इलाको में स्थानीय निवासियों के बीच पतंग वितरित किया गया। पतंगों पर राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख था। संतोष सिंह ने बताया कि दुआरे सरकार कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लोगों तक पहुंचाया गया है। आज मकर संक्रांति के मौके पर पतंगों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं को श्रीरामपुर के निवासियों के बीच पहुंचाने की कोशिश की गई है। ये पतंगे उड़कर जहां तक जाएगी, वहां तक दीदी की योजनाएं पहुंचेंगी। हमारा प्रयास यही है कि दीदी की जनहितकारी योजनाओं से कोई भी नागरिक वंचित न रहे। बहरहाल पतंगबाजी का कार्यक्रम गुरुवार सुबह से अपराह्न तक चला। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in