accusations-of-rigging-in-the-appointment-of-medical-teachers
accusations-of-rigging-in-the-appointment-of-medical-teachers

चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली के आरोप

कोलकाता, 17 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली के आरोप सामने आये हैं। आरोप है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों एवं शिक्षकों की नियुक्ति में बडे पैमाने पर धांधली की जा रही है। इसे लेकर आरएमओ के खिलाफ सर्विस डॉक्टर्स फोरम की ओर से विरोध जताया गया है। इस बारे में शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आरोप है कि स्वास्थ्य शिक्षा मामले में 47 विभागों के 647 पदों पर शिक्षा-चिकित्सकों की नियुक्ति में एमडी-एमएस की नियुक्ति न करके एमबीबीएस की नियुक्ति की जा रही है जिससे स्वास्थ्य नियुक्ति प्राधिकरण सवालों के घेरे में आ गई है। सर्विस डॉक्टर्स फोरम की ओर से कहा गया है कि राज्य के मेंडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य शिक्षा परिसेवा के लिए आरएमओ पदों पर निक्युक्ति के मामले में भारी धांधली की जा रही है। इधर कुछ कुछ विषयों पर स्नातकोत्तर (एमडी/ एमएस) अभ्यर्थी रहने के बावजूद नये एमबीबीएस पास विद्यार्थियों को चुना जा रहा है। दूसरी ओर अधिकतर विषयों में साक्षात्कार में गड़बड़ी के मामले सामने आये हैं। यहां तक कि प्रार्थियों को नियुक्तिपत्र भी भेजा जा रहा है। बड़ी बात है कि एक सदस्य को 13 विभागों के आरएमओ पद पर नियुक्त किया गया है। इन सभी सदस्यों में से कुछ प्रभावशाली मंत्रियों एवं व्यक्तियों के करीबी लकग शामिल हैं। इसके खिलाफ फोरम की ओर से विरोध जताया जा रहा है। फोरम की ओर से कहा गया है कि इस तरह की धांधली को रोकना होगा। साथ ही इस मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हमलोगों ने इसके पहले भी चिकित्सा शिक्षा नियुक्ति में परिवारतंत्र का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in