Abhishek Banerjee's political experience is more than that of Dilip Ghosh: Saugat Roy
Abhishek Banerjee's political experience is more than that of Dilip Ghosh: Saugat Roy

अभिषेक बनर्जी का राजनीतिक अनुभव दिलीप घोष से ज्यादा है : सौगत रॉय

कोलकाता, 13 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है। बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के दमदम से वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश में बेरोजगारी दर आजादी के बाद सर्वोच्च है। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे को राजनीतिक तौर पर अपरिपक्व करार दिए जाने को लेकर भी उन्होंने पलटवार किया। सौगत रॉय ने कहा कि अभिषेक बनर्जी का राजनीतिक अनुभव दिलीप घोष से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि अभिषेक बनर्जी पर हमला बोलकर बैक डोर से ममता बनर्जी पर ही प्रहार किया जा रहा है। भाजपा के नेता द्वारा लगातार चुनाव से पहले ही राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करने को लेकर सौगत रॉय ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने यानी आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती बिना राज्य सरकार की अनुमति के संभव नहीं है। भाजपा के नेताओं को यह बात समझनी चाहिए। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने आश्वस्त किया था कि 2020 में देश भर के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करेंगे लेकिन अब कहा जा रहा है कि 2023 तक यह काम पूरा होगा। अभी महज 25 फ़ीसदी काम पूरा हुआ है। 34 शहरों में तो कोई काम ही नहीं हुआ। बुलेट ट्रेन का जिक्र करते हुए सौगत ने कहा कि अहमदाबाद से मुंबई जाने के लिए बुलेट ट्रेन में तीन बिलियन डॉलर नष्ट किया गया। अब वही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खराब हो गयी है। बुलेट ट्रेन के लिए रेलवे रूट तैयार करने में 180 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गयी है। मीडिया से मुखातिब सौगत ने कहा कि पिछले साल केंद्र सरकार ने कोई नई रक्षा परियोजना शुरू नहीं की। चीन के साथ 48 बिलियन डॉलर का वाणिज्य घाटा हुआ है। बेरोजगारी दर आजादी के बाद अब सर्वोच्च है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in