abandoned-buses-fire-under-vip-bridge-in-kolkata
abandoned-buses-fire-under-vip-bridge-in-kolkata

कोलकाता में वीआईपी ब्रिज के नीचे परित्यक्त बसों में लगी आग

12/04/2021 कोलकाता, 12 अप्रैल(हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच आग लगने का सिलसिला जारी है। राजधानी कोलकाता के बागुईहाटी इलाके में स्थित वीआईपी ब्रिज के नीचे सोमवार शाम आग लग गई। शाम 4:25 बजे के करीब यहां मौजूद परित्यक्त बसों और अन्य गाड़ियों में आग लग गई थी। इसकी वजह से धुएं का गुबार और आग की लपटें ब्रिज के दीवारों पर उठने लगी थीं। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि यहां खड़ी कई परित्यक्त बसें और अन्य गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। किस वजह से आग लगी, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। उत्तर कोलकाता को कोलकाता के अन्य हिस्से से जोड़ने में बागुईहाटी के वीआईपी ब्रिज की महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां आग लगने के बाद यातायात को बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया था लेकिन अग्निशमन विभाग ने तुरंत ही इसे फैलने से रोक दिया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in