900-crore-rupees-of-coal-smuggling-have-been-received-by-nephews-shubhendu-adhikari
900-crore-rupees-of-coal-smuggling-have-been-received-by-nephews-shubhendu-adhikari

कोयला तस्करी के 900 करोड़ रुपये भतीजों को मिले हैं : शुभेन्दु अधिकारी

कोलकाता, 04 अप्रैल (हि. स.)। कोयला तस्करी मामले में बांकुड़ा थाने के आईसी के गिरफ्तारी के बाद नंदीग्राम भाजपा के उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को एक पत्रकार सम्मेलन में, शुभेन्दु ने आरोप लगाया कि सरकार की मदद से कोयला भ्रष्टाचार हुआ है। बिनय मिश्रा के साथ तृणमूल का साठगांठ है। बिनय के बारे में तृणमूल चुप है। कोयला तस्करी से लेकर पशु तस्करी तक, सभी क्षेत्र में बिनय मिश्रा ने भतीजे को 900 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जहां हर महीने अभिषेक बनर्जी को 40 करोड़ रुपये भेजे जाते थे। बांकुड़ा के आईसी अशोक मिश्र इस पैसे को भेजने में मदद करते थे। शुभेन्दु ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने प्रशांत किशोर को भी पैसा दिया है। शुभेन्दु ने आरोप लगाया कि साल 2013 में, बिनय को उनके भतीजे द्वारा युवाओं का सह-अध्यक्ष बनाया गया था। इस भ्रष्टाचार को खत्म करने की जरूरत है। गणेश बागरिया और बिनय मिश्रा का ऑडियो वायरल हुआ है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया, "अभिषेक को तस्करी के लिए हर महीने 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता था।" तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि मुख्यमंत्री को यह सब पता नहीं है। हम इस पाप की भागीदारी नही बनना चाहते हैं। इसलिए मैं बाहर आ गया। ' शुभेन्दू ने कहा, 'जब दीदी बुआ बन गई, तो हम पार्टी छोड़ कर निकाल गए। हम लैम्पपोस्ट बन गए थे। वह पूरे राज्य को अकेले चला रहे है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला तस्करी मामले में चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ की थी। जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई। घटना में अभिषेक की साली से भी पूछताछ की गई। इस बीच राज्य पुलिस अधिकारी को वोट से पहले कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को बांकुड़ा पुलिस स्टेशन के आईसी अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया। ईडी सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारी कोयला घोटाले में शामिल थे। अशोक मिश्रा को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in