42 thousand health workers vaccinated in Bengal on Saturday
42 thousand health workers vaccinated in Bengal on Saturday

बंगाल में शनिवार को 42 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण

कोलकाता, 16 जनवरी (हि.स.)। कोविड-19 महामारी के खिलाफ आखिरी जंग का आगाज शनिवार को पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी होने जा रहा है। बंगाल में एक दिन में 42 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय नवान्न से इस अभियान की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पूरे राज्य में करीब छह लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इनमें से चार लाख 75 हजार स्वास्थ्यकर्मी दक्षिण बंगाल में हैं जबकि उत्तर बंगाल में करीब एक लाख 25 हजार हेल्थ वर्क्स हैं जिनका टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार ने राज्य के सभी 21 जिला अस्पतालों में वैक्सीन की आवश्यक डोज पहुंचा दी है। केन्द्र सरकार ने केंद्रीकृत तौर पर टीकाकरण मॉनिटरिंग के लिए कोविन मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया है जिसपर स्वास्थ्यकर्मी पंजिकृत किए जा रहे हैं। इसी पर निबंधित कर्मियों की संख्या के मुताबिक वैक्सीन प्रत्येक जिले में भेज दी गई है। सूत्रों ने बताया है कि प्रत्येक जिले में 20 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां एक दिन में अधिकतम एक सौ लोगों का टीकाकरण होगा। यहां शनिवार को बंगाल में करीब 42 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in