मां दुर्गा को लेकर दिलीप घोष के विवादित बयान के खिलाफ 10 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सिर मुड़ाया

10-trinamool-workers-turned-heads-against-dilip-ghosh39s-controversial-statement-about-mother-durga
10-trinamool-workers-turned-heads-against-dilip-ghosh39s-controversial-statement-about-mother-durga

हुगली, 14 फरवरी (हि. स.)। भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के भगवान राम और देवी दुर्गा के ऊपर दिए एक बयान से सियासी तूफान मचा हुआ है। दिलीप घोष के बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। इसके खिलाफ रविवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर में स्थानीय पूर्व कॉन्सिलर के नेतृत्व में 10 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने श्रीरामपुर के राधाघाट में दुर्गामंडप के सामने सिर मुड़ाकर प्रायश्चित किया है। तृणमूल का दावा है कि दिलीप घोष की टिप्पणी केवल दुर्गा नहीं बल्कि समस्त नारी जाति का अपमान किया है। इसलिए उनकी टीम के कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से पश्चाताप किया। दूसरी ओर, भाजपा ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से पहले मां दुर्गा को याद किया है। जो लोग मुहर्रम के लिए दुर्गा पूजा का भासान रोके देते हैं उनके मुह से ये सारी बातें अच्छी नहीं लगती। उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष ने मां दुर्गा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल की आयोजित परिचर्चा में कहा कि दुर्गा के पूर्वजों का कोई अता-पता नहीं है। इसे लेकर राज्य भर में उनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in