'उत्तरकन्या' में मुख्यमंत्री ने की दो जिलों के साथ प्रशासनिक बैठक, बंद चाय बागान श्रमिकों को नया घर देने की घोषणा
'उत्तरकन्या' में मुख्यमंत्री ने की दो जिलों के साथ प्रशासनिक बैठक, बंद चाय बागान श्रमिकों को नया घर देने की घोषणा

'उत्तरकन्या' में मुख्यमंत्री ने की दो जिलों के साथ प्रशासनिक बैठक, बंद चाय बागान श्रमिकों को नया घर देने की घोषणा

सिलीगुड़ी, 29 सितम्बर (हि.स.)। चार दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी स्थित मिनी शाखा सचिवालय 'उत्तरकन्या' में दो जिलों जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी मांगी और सभी विभागों के प्रमुखों से विभागीय रिपोर्ट तलब की। बैठक में मुख्यमंत्री ने बंद चाय बागान में रहने वाले श्रमिकों के लिए 'सुंदरी चाय बागान' परियोजना की शुरुआत की। इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री ने पांच करोड रूपये आवंटित भी कर दिए। परियोजना के तहत बंद चाय बागान श्रमिकों को नया घर मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भाषा एकेडमी के लिए पांच करोड़ रुपए, बक्सा -डुवार्स विकास के लिए पांच करोड़ रूपये आवंटित किये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक में नए कृषि बील पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस बिल को देश के किसानों को बर्बाद करने वाला एंव जमाखोरों की मदद करंव वाला बिल बतया। वहीं, उन्होंने सोशल मिडिया में फेक न्यूज़ को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन को निर्देश भी दिये। बुधवार मुख्यमंत्री फिर एक बार दार्जिलिंग, कालिम्पोंग व कूचबिहार जिलों को लेकर प्रशासनिक बैठक करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in