‘जागो रे जिन जागणा’ से युगमंच कहानी शृंखला का आगाज
‘जागो रे जिन जागणा’ से युगमंच कहानी शृंखला का आगाज

‘जागो रे जिन जागणा’ से युगमंच कहानी शृंखला का आगाज

नैनीताल, 20 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना काल का रंगमंच, द शो मस्ट गो ऑन उर्फ नाटक जारी है...। यह सुप्रसिद्ध स्थानीय नाट्य-रंगमंच संस्था युगमंच का ऑनलाइन प्रयोग है। युगमंच की कहानी शृंखला का दमदार आगाज शनिवार को हुआ। युगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा ने सशक्त अभिनय व गीतों से गिर्दा निर्देशित नाटक ‘नगाड़े खामोश हैं’ के साथ पहाड़ की ‘जागर’ विधा सहित विभिन्न प्रस्तुतियों को जोड़ कर ‘जागो रे जिन जागणा’ की भावपूर्ण प्रस्तुती दी। युगमंच के फेसबुक पेज पर प्रस्तुति में जहूर आलम व जितेन्द्र बिष्ट के मार्गदर्शन में राजा शाह, डॉ. अशोक कुमार, हेमंत बिष्ट आदि ने सहयोग किया। शृंखला के संयोजक जहूर आलम लोगों की दिलचस्पी की वजह से बेहद उत्साहित हैं। शृंखला की अगली कड़ी में राजेन्द्र सिंह बेदी की कहानी ‘क्वारंटीन’ का मंचन विकास भट्ट करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in