होटल और ट्रैवल व्यवसायियों ने मांगी भीख,  किया प्रदर्शन
होटल और ट्रैवल व्यवसायियों ने मांगी भीख, किया प्रदर्शन

होटल और ट्रैवल व्यवसायियों ने मांगी भीख, किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। धर्मनगरी में मंगलवार को ट्रैवल्स एवं होटल व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने अर्धनग्न होकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर इकट्ठा हुए। उसके बाद पोस्ट ऑफिस तक भीख मांग कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद धरना दिया। ट्रैवल्स व्यवसायी विभाष मिश्रा ने कहा कि कोरोना के चलते व्यवसाय ठप है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि ट्रैवल्स व्यवसाइयों के तन पर कपड़े भी नहीं बचे हैं। सबके सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार सरकार से 2 साल का टैक्स और बैंक की 1 साल की ईएमआई माफ करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर आज उन्होंने सरकार को जगाने के लिए यह धरना -प्रदर्शन किया है । ट्रैवल्स व्यवसायी राजीव चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा टेक्स देना वाले व्यवसाय के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर चंद्रकांत शर्मा, संजय शर्मा, राजीव चौधरी, नितिन गुप्ता, अभिषेक अहलूवालिया, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह, परीक्षित जोशी, विजय शुक्ला, गौरव बघन, राजेश त्यागी, अमित ओबेरॉय, भुवन, मोहन, नदीम, नसीम, सतीश शर्मा सैकड़ों लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in