हिन्दूवादी नेता पाहवा को फेसबुक पर मिली धमकी
हिन्दूवादी नेता पाहवा को फेसबुक पर मिली धमकी

हिन्दूवादी नेता पाहवा को फेसबुक पर मिली धमकी

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। ज्वालापुर स्थित दुर्गा चौक के समीप कूड़ा डाले जाने का विरोध कर रहे हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि दुर्गा चैक पर कूड़ा डाले जाने के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आदेश चैहान के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया था। आदेश चौहान क्षेत्रीय विधायक हैं, ज्वालापुर की समस्याओं का समाधान करना उनका कर्तव्य है। कूड़ा फेंके जाने की समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उठाया जा रहा है। पाहवा का आरोप है कि उनके द्वारा फेसबुक पर की गयी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक भाजपा कार्यकर्ता ने उनपर कई अनर्गल आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। धमकी दिए जाने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पाहवा ने आरोप लगाया है कि जनसमस्याओं को लेकर विरोध में उठने वाली आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in