हिंडोलाखाल में दिव्यांगों को बांटे उपकरण
हिंडोलाखाल में दिव्यांगों को बांटे उपकरण

हिंडोलाखाल में दिव्यांगों को बांटे उपकरण

नई टिहरी, 06 नवम्बर (हि.स.)। देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में समाज कल्याण विभाग ने शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया। इस मौके पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे 45 दिव्यांग जनों को व्हील चेयर और अन्य उपकरण वितरित किए गए। शिविर में दोनों पैर से लाचार लंगोर गांव निवासी दो जुड़वा भाइयों को विधायक ने व्हील चेयर प्रदान की। इसके साथ ही दिव्यांग जनों को कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, जूते, चश्मे, बैटरी, दांतों के सेट आदि वितरित किए गए। शिविर में एडीओ समाज कल्याण मनीषा तिवारी, एडीओ टिहरी किशन चौहान, बीडीओ सोनम गुप्ता, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष केदार बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि शशि ध्यानी, पद्म सिंह, धूम सिंह, सुखवीर सिंह, बुद्धि सिंह जयाड़ा, राकेश चौहान आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in