हाथरस पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए धरना
हाथरस पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए धरना

हाथरस पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए धरना

हरिद्वार, 30 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हैवानियत की शिकार दलित युवती की हत्या के विरोध में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने पुरानी सब्जी मंडी स्थित चौक पर आंखों पर काली पट्टी बांध, मुंह पर हाथ रखकर धरना दिया। दलित युवती को इंसाफ दिलाने के लिए धरने का समर्थन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से गुनहगारों को चौराहे पर फांसी पर लटकाने की मांग की। चोपड़ा ने कहा कि हाथरस जिले के डीएम व एसएसपी व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जानी चाहिए। उन्होंने परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in